मुजफ्फरनगर। जिले में भूगर्भ जल स्तर को बनाए रखने और वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए “कैच द रेन” अभियान के तहत हर गांव में पांच-पांच रिचार्ज वेल या गड्ढे बनाए जाने का काम शुरू किया गया है। जिले में कुल 3,570 रिचार्ज पिट बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता जितेन्द्र सैनी ने बताया कि वर्षा जल का संरक्षण न होने से भूगर्भ जलस्तर घट रहा है। इसे स्थिर बनाए रखने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। जल संचय और जनभागीदारी के इस प्रयास के तहत जिले के 714 राजस्व गांवों में रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
सैनी ने बताया कि अभियान के पहले चरण में 285 रिचार्ज पिट बनवाने का निर्णय लिया गया था, जिनमें से 163 का निर्माण पूरा हो चुका है और 122 निर्माणाधीन हैं। वहीं दूसरे चरण में 128 पिट बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिनमें से 16 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि गांवों में चल रही पेयजल परियोजनाओं, स्कूल निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों के साथ समन्वय करके रिचार्ज पिट का निर्माण कराया जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मौजूदा निर्माण कार्यों के साथ-साथ जल संचय की संरचनाएं भी समय पर पूरी हों।