मुजफ्फरनगर। कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत तेज़ी से विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि आज का भारत पहले जैसा नहीं रहा, जहां अराजकता को बढ़ावा मिलता था। खासकर उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।

शुक्रवार शाम मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिज़ॉर्ट में आयोजित ‘भारत बनेगा विश्व महाशक्ति’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि श्री कल्कि धाम का निर्माण कार्य भव्य स्तर पर प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिला पूजन और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगरवासियों से भी कल्कि धाम आकर दर्शन करने और निर्माण कार्य को देखने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कल्कि धाम का निर्माण अनुभवी वास्तु और शिल्प विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है। इसमें अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से जुड़े विशेषज्ञों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि भविष्य में देश-विदेश के पुराण विशेषज्ञ कल्कि धाम पहुंचकर पुराणों में वर्णित कल्कि अवतार से जुड़ी घोषणाएं करेंगे, जिनमें संभल क्षेत्र का विशेष उल्लेख है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि मंदिर का निर्माण नौ अंक की अवधारणा पर आधारित है, जिसके माध्यम से धर्म और अध्यात्म के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक और उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे, जिनमें सत्यप्रकाश रेशू, निरंकार, ललित मोहन शर्मा, जयप्रकाश गर्ग, कुंज बिहारी, ममता, शोभित गर्ग, मोहित गर्ग, अरुण प्रताप और पूजा अग्रवाल शामिल रहे।