मुजफ्फरनगर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव संजय जाजू ने परिवार के साथ तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचकर धार्मिक स्थलों के दर्शन किए। उन्होंने शुकतीर्थ के जीर्णोद्धारक वीतराग संत स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के समाधि मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को स्मरण किया।

इसके बाद संजय जाजू ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में स्थित सिद्ध वटवृक्ष की परिक्रमा की और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और शाल ओढ़ाकर तीर्थ साहित्य तथा मकर संक्रांति का तिलसकरी प्रसाद भेंट किया।

सचिव संजय जाजू ने कहा कि शुकतीर्थ धाम आकर उन्हें स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के जीवन और कार्यों को जानने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि स्वामी कल्याणदेव जी महाराज जैसा व्यक्तित्व विरल है, जिन्होंने शुकतीर्थ जैसे दिव्य धाम का जीर्णोद्धार कर समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने तीन सदियों का साक्षी बनकर सौ वर्षों से अधिक समय तक परमार्थ में जीवन समर्पित किया, जो अपने आप में अद्भुत है।

उन्होंने यह भी कहा कि शुकतीर्थ धाम और स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के जीवन पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक अलग डॉक्यूमेंटरी तैयार की जानी चाहिए, ताकि उनके कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इसके लिए वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे। स्वामी ओमानंद महाराज के सान्निध्य को उन्होंने प्रेरणादायी बताया और कहा कि श्रीमद्भागवत देश और समाज को सत्य के मार्ग पर ले जाने का कार्य कर रही है।

इससे पूर्व संजय जाजू ने शुकदेव गंगा घाट पर मां गंगा का पूजन किया और परिवार के साथ नौका विहार भी किया। उनके साथ उनकी माता विमला देवी, धर्मपत्नी डॉ. ज्योति सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, धार्मिक विद्वान और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।