मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार सुबह समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद हरेंद्र मलिक के नेतृत्व में किला मोहल्ला स्थित मृतक के आवास पहुंचा और परिजनों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि 5 जनवरी को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वालागढ़ में किला मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय सोनू कश्यप की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि सोनू ने एक टेंपो में तेज आवाज में बज रहे संगीत का विरोध किया था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में शव को आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भोपा रोड फ्लाईओवर के पास सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रोक लिया गया और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले में सीबीआई जांच, 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई थी।

बुधवार को सपा सांसद हरेंद्र मलिक अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार तक पहुंचे। हालांकि पुलिस ने रास्ते में रोकने की कोशिश की, लेकिन वे अंततः सोनू कश्यप के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। सांसद ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने घटना को कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया और सरकार से शीघ्र व प्रभावी कार्रवाई की मांग की।