मुजफ्फरनगर। मोबाइल सिम प्रकरण में बंद पूर्व विधायक मो. गाजी की जमानत मंजूर हो गई है। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके दो जमानतदारों ने ज़मानत दाखिल की है। संबंधित थानों से तस्दीक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जिला कारागार से रिहा किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे मो. गाजी करीब ढाई महीने से जेल में बंद थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने जेल में बंद अपने समधी और पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को मोबाइल सिम मुहैया कराई थी। यह मामला जीएसटी चोरी के आरोपी राणा से जुड़ा था, जिनकी हिरासत के दौरान यह सिम कथित रूप से इस्तेमाल की गई।

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मो. गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सेशन कोर्ट से राहत न मिलने पर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जो अब मंजूर हो चुकी है।

जमानत की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही उनकी रिहाई संभव है।

Read News: मुनीम पर लाखों की हेराफेरी और नकद चोरी का आरोप, केस दर्ज