मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव से हिंदू युवती को भगा कर ले जाने वाले मुस्लिम युवक व तीन बच्चों के पिता पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपित की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा।

उधर, योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर ने भी सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि सात दिन का बाद आरोपित के मोहल्ले का घेराव किया जाएगा।

तितावी थानाध्यक्ष पवन चौधरी द्वारा गुरुवार को आरोपित के फोटों के साथ एक मैसेज के माध्यम से सूचना दी है कि वांछित आरोपित आरिफ पुत्र सलीम निवासी ग्राम बघरा थाना तितावी की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं, स्वामी यशवीर महाराज ने भी एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि आरोपित आरिफ तीन बच्चों का पिता है। जो एक हिंदू युवती को लव जिहाद में फंसाकर अपने साथ ले गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन के अंदर युवती नहीं मिली तो बघरा की कसाई बस्ती को घेर लिया जाएगा और किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।

पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने पर भी स्वामी यशवीर ने कहा कि उनकी चेतावनी के बाद ही पुलिस ने आरोपित पर इनाम घोषित किया है। वह संतुष्ट नहीं है। हमें हर हाल में हिंदु युवती वापिस चाहिए। इस लव जिहादी पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह आरोपित आठ साल से युवती के गांव में झोलाछाप डॉक्टर बनकर अपनी दुकान चला रहा था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठाए और कहा कि अब तक स्वास्थ्य विभाग कहां सो रहा था। उधर, थानाध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम थाना स्तर से रखा गया है।