मुजफ्फरनगर। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नई मंडी स्थित क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में हंगामा किया और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, रतनपुरी थाना क्षेत्र में कोल्हू द्वारा प्रदूषण फैलाने पर लगाए गए जुर्माने का विरोध करने के लिए कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी गीतेश चंद्रा और कार्यालय में मौजूद एक दिव्यांग कर्मचारी के साथ अभद्रता की।

कार्यालय में हंगामा बढ़ने पर कर्मचारियों ने नई मंडी पुलिस को सूचना दी। आरओ गीतेश चंद्रा ने बताया कि जुर्माने के विरोध में यह घटना हुई है और पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

भाकियू कार्यकर्ता इस घटना के बाद नई मंडी कोतवाली में भी जमा हुए और विरोध जताया। पुलिस की ओर से मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।