मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ौत रोड पर छापा मारकर हनी ट्रैप गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के बीच रिश्ता जीजा-साले का है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले गए दो लाख रुपये नकद बरामद किए।
पीड़ित की शिकायत
कस्बे के निवासी फिरोज मलिक ने 11 जनवरी को बुढ़ाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को सना नामक महिला ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया। अगले दिन वह अपने मित्र के साथ तय स्थान पर पहुंचे, जहां सना के साथ समा प्रवीन, उस्मान, गुलबहार, समसू और सलमान उर्फ शहजाद पहले से मौजूद थे।
आरोपियों ने उन्हें झूठे यौन उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और तमंचा दिखाकर 2 लाख 99 हजार रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए।
गिरफ्तार हुए जीजा-साले
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने समसू (सहारनपुर) और उस्मान (बिनौली, बागपत) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर यह हनी ट्रैप गिरोह चला रहे थे।
चार आरोपी अभी फरार
पुलिस के अनुसार मामले में दोनों आरोपियों की पत्नियों सहित कुल चार लोग अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम और पते भी बताए। दोनों को चालान कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
हनी ट्रैप का तरीका
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य पहले अनजान लोगों को महिला के जरिए वीडियो कॉल करते थे। फिर मिलने के बहाने बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाते और यौन उत्पीड़न के झूठे मुकदमे तथा जान से मारने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे।