मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में पूर्व प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा के पूर्व प्रधान मौ सालिम ने बताया कि आरोपी आबाद ने उन्हें मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और पैसे को गांव की चिन्हित ट्यूबवैल पर पहुंचाने को कहा।
डर के चलते पीड़ित ने पहले ही एक लाख रुपये आरोपी के बताए स्थान पर रख दिए, लेकिन शेष रकम न देने पर आबाद ने दोबारा धमकियां दीं।
पीड़िता ने बताया कि सोमवार को दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर आए और नाम लेकर उन्हें बाहर बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकले, उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। हालांकि, पूर्व प्रधान किसी तरह बच गए और हमलावर मौके से फरार हो गए।
मौ सालिम ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी आबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।