मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली, जो गन्ने की खोई से भरी हुई थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटने के बाद गन्ने की खोई सड़क पर फैल गई, जिससे हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया।

सूचना पाकर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत क्रेन बुलाकर पलटी हुई ट्रॉली को सड़क किनारे सुरक्षित रूप से खड़ा कराया। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर फैली खोई हटवाकर ट्रैफिक बहाल करने का काम शुरू किया। हालांकि, इस दौरान हाइवे की एक लेन पूरी तरह जाम में फंसी रही, जिससे वाहन लंबी कतार में लगे रहे।

घंटों की मेहनत और समन्वित प्रयास के बाद पुलिस ने दोनों लेनों से वाहनों की आवाजाही बहाल कर हाइवे पर जाम को पूरी तरह हटवाया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि इस मार्ग से गुजरते समय धैर्य रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।