मुजफ्फरनगर। वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट की एक बैठक आज वर्मा पार्क स्थित चौ. चरण सिंह भवन में आयोजित की गई, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कराई मंच प्रबंधक पंडित उमादत शर्मा ने।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राजनेता एवं मंच संरक्षक चौ. दलसिंह वर्मा ने की, जबकि संचालन महासचिव संजीव मलिक ने किया। शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर मोहित मलिक को युवा शाखा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष यशपाल सिंह विश्वबंधु, कोषाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, विनय कुमार सिंभालका और मोहित मलिक को मंच पर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जगदीश अरोरा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, चन्द्रवीर सिंह, सुन्दरपाल सिंह, सतेन्द्र सिंह, तेजपाल सिंह, विनीत सिंह, यशपाल सिंह, सतबीर सिंह, विजय कुश, सुरेंद्र सिंह पटवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समापन के समय सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर “चौ. चरण सिंह अमर रहे, वीरेन्द्र वर्मा अमर रहे” के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।