खतौली क्षेत्र में किसान के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, लूटे गए सोने-चांदी के जेवर और 1.58 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। हालांकि, गिरोह का सरगना समेत तीन अन्य बदमाश अभी फरार हैं। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल, 5 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे खतौली के मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी किसान नाजिम के घर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। हेलमेट और मास्क पहने तीन बदमाशों ने घर में घुसकर नाजिम और उनके परिवार को बंधक बना लिया और करीब 61 तोला सोना, 37 तोला चांदी के आभूषण व 13.65 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
बृहस्पतिवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर खतौली थाना पुलिस ने गंग नहर के लोहे के पुल के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मेरठ की ओर से बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी और बाइक छोड़कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुसीर और कासिफ के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी कुछ दिन मसूरी घूमने चले गए थे और पहचान से बचने के लिए मुख्य सड़कों के बजाय खेतों और सुनसान रास्तों का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के संपर्क में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो हनीट्रैप के जरिए लोगों को फंसाने का काम करते हैं।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि डकैती से पहले किसान के घर की रेकी कराई गई थी। यह रेकी पीड़ित परिवार के परिचित के नाबालिग बेटे ने की थी, जिसे पता था कि हाल ही में नाजिम परिवार ने अपनी जमीन करीब दो करोड़ रुपये में बेची है। इसी जानकारी के आधार पर पूरी साजिश रची गई। पुलिस ने इस नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है।
एसएसपी के मुताबिक, इस केस के खुलासे के लिए सात विशेष टीमों को लगाया गया था। सर्विलांस और एसओजी समेत पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास लगे करीब 700 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद आरोपियों तक पहुंचना संभव हो सका। पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।