मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग ने जिले की सड़कों के सुधार और चौड़ीकरण के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। इस कार्य पर कुल 62.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। विभाग के अनुसार, 15 नई सड़कों का निर्माण करीब 13.7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जबकि 21 सड़कों की मरम्मत के लिए 4.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, तीन प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण पर 43.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अनिल कुमार ने बताया कि मंसूरपुर से सिखेडा मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण कार्य 8.9 किलोमीटर लंबाई में 19.85 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं, पुरबालियान-पुरा-मुबारिकपुर-धनायन-शाहपुर मार्ग का 11.185 किलोमीटर लंबा सुदृढीकरण कार्य 14.20 करोड़ रुपये में होगा। इसके अतिरिक्त, पुरा-मुबारिकपुर से गोयला-मंडावली मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण 6 किलोमीटर लंबाई में 9.66 करोड़ रुपये से किया जाएगा।
नव निर्माण के लिए चयनित 15 सड़कें
ताजपुर रोड से खान्जापुर मार्ग
खतौली-जन्धेडी से पलडा मार्ग
जानसठ से बसायत मार्ग
भिक्कनपुर-मुकीमपुर मार्ग
कासमपुर-भुम्मा मार्ग (प्रथम भाग)
सिखरेडा नहर पुल से पीर की ओर मार्ग
सादपुर से नटहौर मार्ग
नया गांव से दौलतपुर-मंसूरपुर पुर मार्ग
ग्राम नौना से लुहारा मार्ग
मंसूरपुर राजवाहे से मोधपुर मार्ग
कमालपुर में कैलास प्रधान के बाग से झमेल के खेत तक
ग्राम खुब्बापुर से राजवाहे के पुल तक
जीवना से खुब्बापुर की ओर मार्ग
भौराकलां खेडी पटटी (प्रथम/द्वितीय भाग)
भोपा-मोरना रोड से ग्राम रहकड़ा की ओर मार्ग
मरम्मत कार्य
कुल 23.446 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत 4.80 करोड़ रुपये में की जाएगी। इसमें मोरना-भौकरहेडी-तौफीर-दल्लावाला मार्ग, केके मार्ग के नासिकपुर, रियावली, नंगला, भनवाड़ा और मंडावली खादर वाले हिस्से, कमालपुर संपर्क मार्ग, गोयला-इंचौड़ा मार्ग, शिकारपुर-गढ़ी नौआबाद मार्ग, शाहपुर-बसी-भौराकलां मार्ग, उमरपुर-एमबी मार्ग और मूनलाईट स्कूल-भौराखुर्द मार्ग शामिल हैं।
विशेष मरम्मत में सीसी रोड पक्कीकरण, नाली निर्माण और क्षतिग्रस्त सड़क हिस्सों को सुधारने के काम शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह योजना जिले में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने और यात्रियों को सुगम व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई गई है।