मुजफ्फरनगर। पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी काम्बिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री की टीम ने विज्ञाना मार्ग पर कार्रवाई के दौरान गुलजार उर्फ मामा (पुत्र रमजान निवासी इस्लाम नगर, खतौली) को घायल किया। वहीं उसके साथी नसीम (पुत्र मेहदी हसन, पुठ खास थाना रोहटा, मेरठ) को पुलिस ने बाद में कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया।

सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गुलजार खतौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर खतौली से 25 हजार और हरियाणा के किला थाने से 5 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गुलजार के खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में कुल 43 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, नसीम पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 मामले दर्ज हैं।