मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया मुरादाबाद जाते समय रामपुर तिराहे पर कुछ समय के लिए रुके। यहां संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।

जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत पर जोर
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त कानून बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने दावा किया कि इस दिशा में प्रयास लगातार जारी हैं और भविष्य में ऐसा कानून जरूर लागू होगा। उनका कहना था कि कानून लागू होने के बाद दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों पर कड़ी पाबंदियां लगेंगी।

तीसरे बच्चे पर सुविधाएं खत्म करने की बात
उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में तीसरे बच्चे का जन्म होता है, तो उस परिवार को मिलने वाली सरकारी सुविधाएं समाप्त कर दी जानी चाहिए। इसमें सरकारी राशन, सरकारी स्कूलों में प्रवेश, अस्पतालों में मुफ्त इलाज और बैंक ऋण जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही ऐसे परिवारों के लिए सरकारी नौकरी और मतदान के अधिकार पर भी रोक लगाने की वकालत की।

लव जिहाद पर तीखा बयान
डॉ. तोगड़िया ने लव जिहाद को समाज के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसे ‘कैंसर’ की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि इसका समाधान केवल सामाजिक जागरूकता से नहीं, बल्कि कठोर कानूनों से ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी युवती को इस तरह की घटनाओं का शिकार नहीं बनने देंगे।

हनुमान चालीसा और बांग्लादेश मुद्दे पर टिप्पणी
उन्होंने मुजफ्फरनगर जिले के 500 गांवों में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ कराने की बात कही। इसके अलावा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए दोषियों को भारत लाकर जेल भेजने की मांग भी की।