मुजफ्फरनगर। पेपर मिल में जाने वाले कचरे से भरे एक ट्रक को बीबीपुर पुलिस चौकी के पास रोकने पर जमकर हंगामा हुआ। मामले में कुछ युवकों ने ठेकेदार बनकर ट्रक को जबरन ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक से भी हल्की झड़प हुई। हालांकि, पुलिस ने अंततः ट्रक को कब्जे में लेकर बेगराजपुर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, साल के पहले ही दिन दोपहर को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने संधावली गांव से रेलवे ओवरब्रिज पार कर भोपा रोड की ओर जा रहे कचरे से भरे ट्रक को बीबीपुर चौकी के पास रोक लिया। इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक को जबरन वहां से ले जाने की कोशिश की। घटनास्थल पर पहुंचे कुछ पत्रकारों को भी ट्रक की वीडियो बनाने से रोका गया।
भाकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक भी घटना स्थल पर पहुंचे और युवकों से हल्की झड़प हुई। उनके आगमन के बाद युवक पीछे हट गए। नई मंडी पुलिस ने ट्रक को मंसूरपुर थाना क्षेत्र का बताया, जबकि मंसूरपुर पुलिस इसे नई मंडी थाना क्षेत्र का बता रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद अंततः ट्रक को मंसूरपुर थाना क्षेत्र मानते हुए पुलिस ने इसे बेगरजपुर चौकी पर खड़ा कर कब्जे में लिया।
मुजफ्फरनगर में आरडीएफ के नाम पर कचरे से भरे ट्रकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल के दिनों में ठेकेदार के रूप में कुछ युवक सामने आने लगे हैं। ऐसे मामले आने वाले समय में बड़े विवाद का कारण बन सकते हैं। इससे पहले जिलाधिकारी ने भी इस संबंध में अधिकारियों की एक टीम गठित की थी, लेकिन अब तक टीम ने सक्रिय रूप से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।