मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहे स्थित सिद्धार्थ फार्म हाउस में मंगलवार को भाजपा की ओर से आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने देश में मोबाइल क्रांति को बढ़ावा देकर आधारभूत संरचना को मजबूत किया, जिसका लाभ वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।

सिसौदिया ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 1977 में विदेश मंत्री बनने के बाद यूएनओ की बैठक को पहली बार हिंदी में संबोधित किया। 1984 में केवल दो सांसद होने के बावजूद उन्होंने संगठन को मज़बूत किया और उनके नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी। उन्होंने देश की संप्रभुता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोखरण परमाणु परीक्षण करवाए और किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं शुरू कीं। सिसौदिया ने कहा कि वाजपेयी हमेशा विकास और सिद्धांतों के साथ काम करने वाले नेता थे।

सम्मेलन में पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, अभिषेक चौधरी, रुपेन्द्र सैनी, सुधीर खटीक, सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने भी अपने विचार साझा किए। साथ ही भोला शंकर (चेयरमैन), अनिल त्यागी, अरुण त्यागी, जिला पंचायत प्रवीण कुमार, बरला मंडल अध्यक्ष अंकुर त्यागी, ऋषिपाल मुनि, योगेश त्यागी, मामेश ठाकुर, बिजेंद्र मलिरा और विपुल त्यागी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सिसौदिया ने मांडला के ग्राम प्रधान पति सुनील कुमार, जिला पंचायत सदस्य अरुण त्यागी, राजेन्द्र सिंह पोपी, डॉ. कनक सिंह, जोगेन्द्र सिंह, रामकुमार रेत्तानगला समेत कई प्रधानों को भाजपा की सदस्यता दिलाई और उन्हें पटका पहनाकर स्वागत किया।