देवबंद(सहारनपुर)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवबंद विधानसभा सीट पर मदनी परिवार पर दांव खेला है। पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य व देशभर के मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी जमात जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भतीजे मौलाना उमेर मदनी को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे संभावित प्रत्याशियों को बड़ा झटका लगा है।
मुसलमानों वोटरों में सेंधमारी करने को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने मदनी परिवार के सदस्य मौलाना उमेर मदनी को टिकट देकर बड़ा दांव खेला है। मौलाना उमेर मदनी के चुनाव मैदान में आने से समाजवादी पार्टी का खेल बिगड़ सकता है, साथ ही बसपा को भी इससे नुकसान पहुंचेगा। हालांकि मौलाना उमैर पहले से राजनीति में सक्रिय नहीं है, लेकिन उनके पिता मौलाना मसूद मदनी उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मदनी को टिकट दिए जाने पर एमआईएम कार्यकर्ताओं और मदनी के समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।