देवबंद में सपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस गहराता जा रहा है। कार्तिकेय राणा के सपा के सिंबल पर नामांकन के बाद सपा नेता माविया अली ने भी सपा के सिंबल पर नामांकन कर दिया है। जिला नेतृत्व बेशक किसी एक पाले में खड़ा हो, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के लिहाज से दोनों प्रत्याशी बराबर हैं। दोनों ने ही सपा के सिंबल पर नामांकन किया है।
सपा ने इस बार टिकट वितरण को लेकर कोई सूची जारी नहीं की, अलबत्ता पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा को सिंबल देकर भेज दिया। कार्तिकेय ने अपना प्रचार प्रारंभ कर दिया, उन्होंने 24 जनवरी को नामांकन भी कर दिया। उधर सपा के दूसरे दावेदार तथा पूर्व विधायक माविया अली ने आस नहीं छोड़ी। वह समर्थकों के साथ लखनऊ गए तथा अपना पक्ष रखा। उनका दावा है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उन्हें भी सिंबल देकर सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया। माविया अली ने भी सहारनपुर में नामांकन के आखिरी दिन सपा के सिंबल पर अपना नामांकन कर दिया। अब सपा खेमे में रार मच गई है। कोई कार्तिकेय को प्रत्याशी बता रहा है तो कोई माविया को। सपा के जिलाध्यक्ष डा. रागिब अंजुम कहते हैं कि कार्तिकेय ही प्रत्याशी हैं, लेकिन माविया अली के सपा सिंबल पर नामांकन को वह भी नहीं नकार पाते।
सपा का एक खेमा कार्तिकेय के साथ खड़ा है, तो दूसरा माविया अली के साथ। कार्तिकेय दावा कर रहे हैं कि टिकट उनका ही है, जबकि माविया कह रहे हैं कि 25 जनवरी को सपा नेतृत्व ने उन्हें सिंबल दे दिया। उन्होंने नामांकन कर दिया है।