गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक सैलूनकर्मी को मसाज के दौरान क्रीम में थूक मिलाते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह मामला वेव सिटी क्षेत्र की ड्रीम होम्स सोसाइटी में स्थित लेवल-अप सैलून का है। रविवार को वायरल हुए वीडियो में एक युवक ग्राहक की मसाज से पहले क्रीम में थूक मिलाता हुआ नजर आ रहा था। इस पर वेव सिटी की एसीपी प्रियाश्री पाल ने संज्ञान लिया और जांच करवाई। जांच में पुष्टि हुई कि वीडियो उसी सैलून का है।
वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान डासना स्थित असलम कॉलोनी निवासी अरशद अली के रूप में की। इसके बाद वेव सिटी थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक की शिकायत पर अरशद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
एसीपी ने बताया कि स्थानीय सूत्रों की मदद से सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह लेवल-अप सैलून में कार्यरत है और उसने गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।