सहारनपुर। चुनावी समर के बीच नकुड़ से सपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह सैनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। इसके बाद सपा प्रत्याशी को भी गुस्सा आ गया। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने चूड़ियां पहन रखी हैं। तुम लोग अपने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करो, लेकिन इस तरह माहौल खराब करने की कोशिश नहीं न करो। अगर ऐसा करोगे तो मैं सैनियों के गांवों में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियां घुसनी ही बंद करा दूंगा।
यह वीडियो नकुड़ विधानसभा के चिलकाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां पर गुरुवार की रात सपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह सैनी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर धर्म सिंह सैनी ने कहा कि भाइयों अगर तुम लोग इस तरह माहौल खराब करने की कोशिश करोगे तो मैं भाजपा प्रत्याशी का विरोध करवा दूंगा।
उन्होंने कहा श्रीराम तुम्हारे हैं तो वो हमारे भी हैं। मैंने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मैं सैनियों के गांव में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियां घुसनी बंद करवा दूंगा। अगर कोई कहता है कि भाजपा वालों के ही श्रीराम हैं तो हमारे सैनियों के भी श्रीराम हैं। इसलिए इस तरह की बेकार की कोई बात मत करें। हमारी बात अच्छी लगे तो हमारा समर्थन करो, अगर अच्छी नहीं लगी तो अपने प्रत्याशी का समर्थन करो, जिसकी जहां इच्छा है, वहां वोट करें।