चमोली के गौचर में किसान दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय कृषि मेला शुरू हो गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले का दौरा किया और कई घंटे तक किसानों के बीच समय बिताया।
मेले में पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, वहीं आधुनिक खेती के उपकरण भी प्रदर्शित किए गए। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान चक्की चलाई और ताज़ा दूध भी बिलोया।
मेले में दर्शकों को पहाड़ की सीढ़ीनुमा खेती, बागवानी और पशुपालन का अनुभव भी मिलेगा। बदरी गाय, ट्राउट मछली पालन, कीवी उत्पादन और अन्य मॉडल खेती के नए तरीकों को यहां प्रदर्शित किया गया है, ताकि किसान नवीनतम कृषि तकनीकों से परिचित हो सकें।