कोटद्वार: देवी मंदिर चौराहे पर सोमवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली और इसके बाद तहसील परिसर में एक सभा का आयोजन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे प्रदेश में गहरा आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शुरू से ही जनता इस मामले में वीआईपी स्तर पर जांच की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कराने की मांग की।