मुजफ्फरनगर जनपद में छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह के चर्चित मामले में डीएवी डिग्री कॉलेज बुढ़ाना के प्राचार्य प्रदीप कुमार और पीटीआई संजीव कुमार को न्यायालय ने जमानत दे दी है। अदालत ने शुक्रवार को अपना आदेश जारी किया।

मामला पिछले महीने का है, जब कॉलेज परिसर में छात्र उज्ज्वल राणा ने आत्मदाह कर लिया था। इस घटना के बाद प्राचार्य और पीटीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बृहस्पतिवार को जिला जज बीरेंद्र कुमार सिंह ने जमानत अर्जी पर सुनवाई की, जिसमें दोनों पक्षों ने अपने तर्क अदालत के समक्ष प्रस्तुत किए।

मुकदमे की वादी सलोनी राणा ने सात नवंबर को प्राचार्य प्रदीप कुमार के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दूसरा प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया, जिसे जांच में शामिल कर लिया गया। मामले में प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटीआई संजीव कुमार, एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत कुमार को आरोपी बनाया गया था। इसके बाद एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया और प्राचार्य के अलावा पीटीआई को भी गिरफ्तार किया गया।