उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या को लेकर उनके पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत की और गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और सरकार पीड़ित परिवार के दुख में पूरी तरह सहभागी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर तलाश तेज कर दी गई है। धामी ने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से शांत और सुरक्षित राज्य रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। ऐसे में यह घटना पूरे समाज के लिए चिंता और पीड़ा का विषय है।
उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर स्तर पर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
सरकार ने एंजेल चकमा के पिता को तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली किश्त के रूप में 4.12 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह सहायता अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 और नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के तहत स्वीकृत की गई है। यह भुगतान एसएसपी देहरादून के माध्यम से भेजे गए प्रकरण और एसडीएम व एसपी विकासनगर की संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।