अलीगढ़ (अतरौली) – रामघाट कल्याण मार्ग पर अहमदपुरा और चैंडौली मोड़ के पास सोमवार रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में लगभग 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भजन-कीर्तन करते जा रहे थे वृंदावन
9 जुलाई की शाम, गांव मोहम्मदपुर बढ़ेरा से करीब 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृंदावन में आयोजित धार्मिक आयोजनों में भाग लेने जा रहे थे। रास्ते भर भक्त भजन-कीर्तन में लीन थे। रात लगभग 9:30 बजे जैसे ही ट्रॉली अहमदपुरा के पास चैंडौली मोड़ पर पहुंची, वाहन की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया।
राहगीरों ने की तत्काल मदद
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ढाबा संचालकों, वाहन चालकों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई। सभी ने मिलकर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे। उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर तुरंत बुलवाया।
कई की हालत गंभीर
घायलों को तत्काल अलीगढ़ के दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों में अंकित (पुत्र भोपाल, निवासी गणेशपुर गोविंदपुर), रूबी (पत्नी गौरव), रमेश (पुत्र शीशपाल), और नारायण (पुत्र पूरन सिंह, निवासी मोहम्मदपुर बढ़ेरा) शामिल हैं।