अलीगढ़ के सिविल लाइंस क्षेत्र की जामिया उर्दू रोड पर सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूटी सवार बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां (48) पर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। हमले में उन्हें चार गोलियां लगीं और गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक, वह कोचिंग सेंटर से अपनी बेटी को लेने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश को वारदात की वजह माना जा रहा है। देर शाम दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। मूल रूप से छर्रा कोठी मोहल्ला निवासी लाडले खां सिविल लाइंस की मेडिकल रोड स्थित रिफा पैलेस में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास जकरिया मार्केट में एक दवा की दुकान भी है।

नमाज के बाद बेटी को लेने जा रहे थे, रास्ते में रोका और बरसाई गोलियां

घटना करीब 1:45 बजे की है, जब लाडले खां मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद स्कूटी से बेटी को कोचिंग सेंटर लेने जा रहे थे। जैसे ही वह एडीएम कंपाउंड के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने स्कूटी में टक्कर मारी और रुकते ही उन पर एक के बाद एक छह राउंड गोलियां चलाईं। एक गोली पीठ में, दो पेट और सीने में, एक कनपटी और एक हाथ में लगी। मौके पर हवाई फायरिंग भी हुई। हमलावर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से लाडले को घायल अवस्था में ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इलाके में सनसनी फैल गई और तमाम लोग अस्पताल में जमा हो गए। पुलिस के आला अधिकारी और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

रंजिश से जोड़कर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

घटना को लेकर बिल्डर के भाई शहजी ने जोहराबाग निवासी आदम और नगला पटवारी क्षेत्र के वसीम के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में मामला पुराने विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

सीसीटीवी बंद होने से सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना स्थल एडीएम कंपाउंड के पास लगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद थे। पुलिस जब फुटेज लेने एमबीए विभाग पहुंची, तो पता चला कि सुबह ट्रांसफॉर्मर फुंक जाने से बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण कैमरे बंद थे। कैमरे दोपहर 2:30 बजे के बाद ही फिर से सक्रिय हो सके।

AMU प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि तकनीकी कारणों से कैमरे बंद थे और दुर्भाग्य से बैकअप सिस्टम नहीं था। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए बैटरी बैकअप की व्यवस्था की जाएगी।