मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिला प्रशासन ने सपा को आवंटित कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया है और भवन खाली करने के लिए एक माह की मोहलत दी है। यह भवन पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित था, लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी की ओर से भवन के नामांतरण की कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की गई।
प्रशासन के अनुसार यह संपत्ति नगर निगम मुरादाबाद के अधीन है और पीटीसी द्वितीय के पास स्थित मकान संख्या-4 चक्कर की मिलक के रूप में चिन्हित है। यह आवास 13 जुलाई 1994 को मासिक 250 रुपये किराये पर तत्कालीन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को दिया गया था। लगभग 953.71 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले इस भवन की मालिकाना हक उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पास है।
अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लिए भूमि तथा अधिकारियों के आवास की आवश्यकता है। ऐसे में इस भवन को अब शासकीय उपयोग के लिए पुनः अधिग्रहित किया जाना जरूरी हो गया है।
सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस, समयसीमा के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ममता मालवीय द्वारा सपा जिलाध्यक्ष को भेजे गए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वे नोटिस की तिथि से एक महीने के भीतर यह भवन खाली करें और उसका कब्जा प्रशासन को सौंप दें। यदि इस अवधि में भवन खाली नहीं किया गया, तो प्रशासन संबंधित न्यायालय में वाद दायर करेगा। साथ ही, देरी की स्थिति में सपा जिलाध्यक्ष से प्रतिदिन ₹1000 की दर से हर्जाना वसूला जाएगा।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पुष्टि की कि एडीएम वित्त ने सपा जिला इकाई को नोटिस जारी किया है और भवन को नियत अवधि में खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।