मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि किसानों, मजदूरों, युवाओं का उत्पीड़न करने वाली और खिलाड़ियों को अपमानित करने वाली भाजपा सरकार को जनता जवाब देगी। सपा हर वर्ग को सम्मान देने में सक्षम है। 

महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन हुआ। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि जनपद के सभी बूथों पर जीत के लक्ष्य के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। रूठे व निराश कार्यकर्ताओं के घर-घर पहुंचकर उनको पार्टी में सक्रिय किया जा रहा है।

इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, सतेंद्र सैनी, सोमपाल सिंह भाटी, गौरव जैन, साजिद हसन, सलीम मलिक, अलीम सिद्दीकी, सतबीर त्यागी, इकराम प्रधान मौजूद रहे।