मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित शराब के सरकारी ठेके पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शराब ठेका सेल्समैन और ग्राहक लड़ते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो 13 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है।

सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में सचिन नाम के व्यक्ति ने सेल्समैन और दो अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। इस बीच शराब ठेके के बाहर हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर उस के माध्यम से मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बताया कि जांच के बाद आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

MRP से ज्यादा वसूल रहा था सेल्समैन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्ष आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। मारपीट के बीच दोनों पक्ष मैं गाली गलौज भी हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी में आया है कि कृष्णापुरी निवासी सचिन नाम के युवक से ठेका सेल्समैन ने निर्धारित से अधिक दाम वसूलने का प्रयास किया था। जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी।