खतौली (मुजफ्फरनगर)। गांव सरधन में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने की कोशिश की। शोर होने पर बदमाश युवक को छोड़ कर फरार हो गए। वारदात से पीडि़त परिवार में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।
गांव सरधन निवासी सुनील ने बताया कि उसका पुत्र सुमित शाहदरा में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। वह शनिवार को छुट्टी लेकर गांव आया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक युवक उनके घर आया और कहने लगा कि उनका एक पासर्ल है, जो कार में रखा हुआ है। इस पर सुमित उस युवक से बातें करता हुआ बाहर मार्ग पर खड़ी कार के पास पहुंच गया। कार में चार अन्य लोग पहले से ही बैठे हुए थे।

पास आते ही सुमित को जबरन कार में डालने का प्रयास किया गया। बदमाशों के साथ उसकी हाथापाई हो गई। सुमित ने शोर मचा दिया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर बदमाश कार लेकर बुढ़ाना रोड की ओर फरार हो गए। वारदात से परिजनाें में दहशत का माहौल है। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी।