चरथावल। विषाक्त पदार्थ के खाने से महिला की मौत के मामले में पति, सास सहित छह के खिलाफ मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा कायम कराया गया है।
आठ जून को रोहाना रोड स्थित माढ़ी के पास वासिद की पत्नी शमीना की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई थी।

थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने घटना को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराया था। शामली जनपद के मालेंडी निवासी मृतका शमीना के भाई सुनील खान ने बहन की मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया था। उसने पति वासिद, देवर जाहिद, देवरानी सितारा एवं हुस्नजहां, सास शहीदा और ससुर नफीस के खिलाफ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करने के लिए तहरीर दी थी।

पुलिस ने छानबीन के बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया शमीना का निकाह करीब आठ साल पहले कस्बा निवासी वासिद के साथ हुआ था। घटना की विवेचना की जा रही है