मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे कांवडि़यों की संख्या बढ़ने लगी है। पुलिस-प्रशासन ने गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है। शहर में रुड़की रोड पर बल्लियां लगाकर कट बंद कर दिए गए हैं। सावन माह के पहले दिन शिवालयों में जलाभिषेक किया गया।
सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों में उत्साह रहा। सुबह को शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कांवडि़यों की संख्या बढ़ने के कारण शहर में कच्ची सड़क और रुड़की पर बैरिकेडिंग लगाकर कट बंद कर दिए गए। इससे वाहन चालकों को परेशानी भी उठानी पड़ी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है। गंगनहर पर पुलिस ने मंगलवार को भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है। पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया। पटरी पर कांवडि़यों की संख्या बढ़ रही है।
यूपी और उत्तराखंड के अधिकारियों ने किया मंथन
पुरकाजी। हरिद्वार के जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह और एसएसपी अजय सिंह मंगलवार को पुरकाजी थाने की भूराहेड़ी पुलिस चौकी पर पहुंचे। उत्तराखंड के अधिकारियों ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एसपी क्राइम प्रशांत कुमार के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर मंत्रणा की। दोनों प्रदेशों के अधिकारियों ने समन्वय बनाए रखने और सूचनाओं का आदान प्रदान करने पर सहमति बनीं।
पुरकाजी में बिजली आपूर्ति बेपटरी
पुरकाजी। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। मगर, कस्बे और क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया है। पूरे दिन में मात्र चार से पांच घंटे ही विद्युत आपूर्ति होने के कारण लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीओ अजय यादव का कहना है कि ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन में खराबी आ जाने के कारण आपूर्ति में दिक्कतें आ रही है।
ड्रोन और सीसीटीवी से पुलिस ने शुरू की निगरानी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि जनपद में 215 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर पुलिस ड्यूटी शुरू कर दी गई है। आधुनिक तकनीक वाला ड्रोन मंगाया हैं। हरिद्वार व दूसरे जिलों से समन्वय बनाकर 1279 सीसीटीवी कैमरे और 250 से ज्यादा आईपी तकनीक आधारित कैमरों से निगरानी की जा रही है। विपरीत स्थिति में तत्काल मेडिकल सहायता पहुंचाने के लिए बफर जोन बनाया गया हैं, ताकि आवश्कता पड़ने पर कम समय में एम्बुलेंस सेवा पहुंच जाए। सीसीटीवी लगाए जाने की शर्त पर शिविर लगाने की अनुमति दी जा रही हैं। यात्रा के दौरान तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कांवड़ मार्ग की चार ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। किसी को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा, डाक कांवड़ के दौरान विशेष निगरानी रहेगी।