मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में शिक्षण संस्थानों का अवकाश घोषित किया गया हैं। शिक्षण संस्थाओं में नौ दिनों तक छुट्टी रहेगी। डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस ने अवकाश की अधिसूचना जारी की।
डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय और डिग्री कॉलेज, डायट, तकनकी संस्थाओं में नौ दिन के लिए अवकाश रहेगा। सभी प्राचार्य और प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है। आठ से 16 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।