खतौली (मुजफ्फरनगर)। नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ते ने शुक्रवार को भंगेला चेक पोस्ट पर चेकिंग की। टीम ने तलाशी में मेरठ की ओर से आ रही आई-20 कार से 96 ग्राम सोने के बिस्किट और 2,08,86500 (दो करोड़ आठ लाख छियासी हजार पांच सौ रुपये) की नगदी बरामद की। कार सवार नकदी के विषय में जानकारी नहीं दे पाया, जिस कारण रुपये जब्त कर लिए गए हैं।
सीओ डॉ. रवि शंकर के मुताबिक पूछताछ में कार चालक मेरठ के चाणक्यपुरी निवासी शशांक शर्मा ने खुद को व्यापारी बताया। मगर, नकदी और सोने के बारे में टीम को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। उड़नदस्ते ने इसकी सूचना आयकर विभाग, बैंक और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी। टीम में कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आनंद वीर सिंह, उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार शामिल रहे।
स्टेट बैंक की टीम ने की गिनती
नकदी पकड़े जाने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली की टीम ने मौके पर पहुंचकर कैश की गिनती की। करीब एक घंटे तक गिनती चलती रही। उधर, आयकर विभाग की टीम भी शशांक से जानकारी जुटा रही है। बरामद नकदी और सोने को ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है।
गुमराह करता रहा युवक
सीओ डॉ. रवि शंकर के मुताबिक कि गाड़ी चालक युवक खुद को व्यापारी बता रहा है। उसका कहना है कि वह कई काम करता है, लेकिन किसी भी व्यापार के पुख्ता साक्ष्य नहीं दिखा सका। उसे यह भी मालूम नहीं है कि उसे कहा जाना था, किससे मिलना था और किसे रुपया देना था। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।