मुजफ्फरनगर। गले में सिक्का फंसने से 20 दिन से कराह रही 13 साल की डिंपल को जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार नई जिंदगी दी है।
करीब 20 दिन पहले शहर निवासी बच्ची डिंपल के मुंह में एक रुपये का सिक्का चला गया और वह गले में जाकर फंस गया। परिजन बच्ची को मुजफ्फरनगर से लेकर मेरठ तक डॉक्टरों को दिखा चुके थे, लेकिन बच्ची को आराम नहीं मिला। खाने-पीने से परेशान बच्ची की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राकेश ने परिजनों को समझाकर ऑपरेशन के लिए राजी किया। 17 मई को ऑपरेशन हुआ और 18 मई को बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, अब वह बच्ची पूरी तरह से ठीक है।