मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नावल्टी चौक के पास के ठेके से मुस्लिम समाज की महिलाओं के बीयर खरीदने पर गर्दन उतारने की धमकी दी गई। मुस्लिम समाज के ही आरोपियों ने महिलाओं को घेर लिया और दोनों को गिराकर एक मिनट में मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। तीन आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

शहर के राज मार्केट से नकाब पहने मुस्लिम महिला को ठेके से कुछ ही दूर मुस्लिम समाज के तीन लोगों ने घेरकर रोक लिया। वायरल वीडियो में आरोपी कह रहे हैं कि महिलाओं ने शराब खरीदी है, जबकि महिला कह रही है कि बीयर खरीदी है। एक आरोपी ने यहां तक कह दिया कि चाहे जेल जाना पड़े दोनों को गिराकर मार दूंगा। गर्दन उतारने की धमकी के साथ यह भी कहा कि उसके ऊपर पहले से ही केस हैं। एक व्यक्ति के टोकने पर आरोपी कह रहा है कि बीयर खरीद रहीं थीं, हिंदुओं के सामने बेइज्जती हो गई। इनकी वीडियो भी वहां पर बना ली गई है। सोमवार को वीडियो वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आ गई।

सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कराई गई है। आरोपी खालापार निवासी आदिल, साजिद और सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हंडिया मोहल्ला निवासी बाकू उर्फ शाहनवाज है। आदिल और साजिद पर थाना कोतवाली नगर में पहले भी दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया गया है।