मुजफ्फरनगर, जानसठ। बार संघ जानसठ के अध्यक्ष शशि सैनी के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक पत्र भेजने को लेकर बार संघ कार्यकारिणी ने तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। अब अधिवक्ताओं को चैंबर खाली करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। बार संघ की ओर से उनकी सीटों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

बार संघ अध्यक्ष शशि सैनी के खिलाफ बार संघ के ही अधिवक्ता योगेश गुर्जर, सुरेंद्र गुर्जर व नौशाद अहमद के सहायक अभिषेक ने अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक और अमर्यादित पत्र डाक द्वारा भेजा था। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को बार संघ सभागार में मीटिंग बुलाई गई। वक्ताओं ने अध्यक्ष के खिलाफ भेजे गए पत्र की घोर निंदा की।

बार संघ कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि योगेश गुर्जर एडवोकेट, सुरेंद्र गुर्जर एडवोकेट और नौशाद अहमद एडवोकेट की बार संघ की सदस्यता समाप्त कर दी गई है, फिलहाल उनके चेंबर को खाली कराया जाए। उनकी सीटों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। इसके अलावा उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अध्यक्ष शशि सैनी का कहना है कि तीनों अधिवक्ताओं के चेंबर को उनसे शीघ्र ही खाली कराया जाएगा। और उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही के लिए इलाहाबाद बार काउंसिल को तीनों अधिवक्ताओं के लाइसेंस निरस्त कराने को पत्र भेजा जाएगा।