बुढ़ाना। लुहसाना गांव के दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए गणमान्य लोगों की पंचायत हुई। भाकियू अध्यक्ष से वार्ता करने पंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

गांव लुहसाना में मंगलवार को गांव के शिव मंदिर में गणमान्य लोगों की पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में गांव के ही दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद का मुद्दा छाया रहा। वक्ताओं ने कहा कि गांव से पलायन करने की धमकी देने वाला परिवार बिरादरी बहुल समाज से हैं। आरोपी युवकों की बिरादरी की जनसंख्या गांव में बहुत कम है। गांव छोड़ने की चेतावनी देने को पंचायत ने गलत बताया।

सभी वक्ताओं ने कहा कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस घटना में पुलिस ने सात में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद भी पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। गांव में किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से वार्ता कर पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
पंचायत में अनुज राठी, छोटा, दिनेश कुमार, शिव कुमार, सतेन्द्र राठी, अरविन्द, हरबीर राठी, मुकेश राठी, रितेश राठी व प्रधान मांगेराम मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगेराम ने की।