मुजफ्फरनगर। भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले पर कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। कलक्ट्रेट में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग रखी। चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष जगदीश पाल ने कहा कि चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला निंदनीय है। हमलावर उनकी हत्या करने के इरादे से आए थे, लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के कानून व्यवस्था का दावे भी जुमला साबित हो रहे है।
भीम आर्मी और आसपा के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को ज्ञापन देकर हमलावरों को फांसी दिए जाने की मांग की। इस मौके पर रणजीत, महबूब, नरेंद्र पाल, अफजाल, अमित कसारिया, अनुज वालिया, सचिन, पूरण सिंह, विकास मौजूद रहें।