भोपा। गांव ककराला में युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए दो वर्ग के लोगों में हुए संघर्ष में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है। शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है।

बृहस्पतिवार को ककराला निवासी विकास और गुलशेर के परिवार के लोगों में युवती से छेड़छाड़ को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों और से लाठी डंडे, धारदार हथियार और ईंट पत्थर चले थे। इसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक पक्ष की महिलाएं हाथ में लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला करतीं नजर आ रही थीं। बृहस्पतिवार की रात दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध युवती से छेड़छाड़ से संबंधित तहरीर दी थी। विकास ने भूरा, सुहेल, फारुख, आकिल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, गुलशेर ने राजकुमार, अभिषेक, अजय, आनंद, विनीत, भोपाल, नितिन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों और से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।