पुरकाजी। पुरकाजी-लक्सर हाइवे को ऊंचा करने का विरोध कर रहे भाकियू नेताओं और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई। भाकियू नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर कार्य नहीं होने देने की चेतावनी दी है।
पुरकाजी-लक्सर हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। गांव सुवाहेड़ी से लेकर प्रदेश की सीमा तक सड़क को करीब छह फुट उठाने की तैयारी की जा रही है। भाकियू नेताओं और गांव सुवाहेड़ी, रनडावली आदि गांवों के किसान सड़क को ऊंचा उठाने का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम सदर परमानन्द की मध्यस्था में थाना परिसर में भाकियू नेताओं और एनएच हाइवे के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
इसमें भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता व किसान और एनएच हाइवे के अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ शामिल हुए। भाकियू नेताओं ने हाईवे की ऊंचाई घटाकर करीब तीन चार फुट करने की मांग रखी। इसे अधिशासी अभियंता ने मानने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि ऐसा करना संभव नहीं है। दोनों पक्षों में करीब एक घंटा वार्ता चली। मगर, कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
भाकियू नेताओं ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर कार्य नहीं होने देने की चेतावनी दी है। इस दौरान विवेक राठी, नेतराम, शशि गुर्जर, नीटू अहलावत, अहसान अहमद, जमशेद और भारत भूषण मौजूद रहे।