मुजफ्फरनगर। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। बलिदान की कहानी को याद किया।
लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विजय दिवस मनाया। प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने अमर शहीदों के अदम्य साहस, शौर्य एवं बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता पूर्व वायु सैनिक महेश चौहान ने कारगिल ऑपरेशन के विषय में सैनिकों के अदम्य साहस के विषय में विस्तार से बताया। लघु नाटिका के माध्यम से एक शहीद सैनिक के परिवार की भावनाओं का मार्मिक मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर पूर्व वायु सैनिक महेश चौहान और कारगिल शहीद अमरेश पाल के भाई नेत्रपाल सिंह का विद्यालय परिवार एवं रोटरी क्लब समर्पण के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब समर्पण के जोनल मजिस्ट्रेट नियम शर्मा, अध्यक्ष संदीप मित्तल, सचिव विकास भार्गव, कोषाध्यक्ष विजय मित्तल, आशुतोष शर्मा, अमित तायल, अनिमेष, अंशुल, आदित्य जैन, रितिका, डॉ वंदना शर्मा उपस्थित रहे।
मदर्स प्राइड स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बलिदानियों को नमन किया। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विजय दिवस पर किया पौधरोपण
छपार। मेरी माटी, मेरा देश, कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस पर पौधरोपण किया गया। जय भारत इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ने पौधा लगाकर किया। स्वयं सेवकों के साथ मिलकर लगभग 75 पौधे रोपित किए गए।
बच्चों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सिखेड़ा। गोल्डन बेल्स पब्लिक स्कूल में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कक्षा आठ की लक्षिता लामा ने शहीदों पर कविता सुनाइ। कक्षा आठ की वंशिका ने कारगिल में युद्ध के दौरान की पोस्टर झांकी बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्कूल प्रबंधक अरविंद कुमार व प्रधानाचार्या ऋतु गर्ग ने मार्गदर्शन किया।