पुरकाजी। भारी विद्युत कटौती से परेशान क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजलीघर पर हंगामा किया। विद्युत आपूर्ति चालू होने पर ही ग्रामीण शांत हुए। विद्युत कटौती को लेकर चेयरमैन जहीर फारूकी ने शुक्रवार को बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बुधवार सवेरे करीब नौ बजे बंद हुई विद्युत आपूर्ति आठ घंटे बाद शाम पांच बजे चालू की गईं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद रात आठ बजे फिर बंद हुई विद्युत आपूर्ति देर रात तक भी चालू नहीं हुई। रात साढ़े 11 बजे पुरकाजी कस्बे, गांव फलौदा, खाईखेड़ी, भोजाहेड़ी और अब्दुलपुर आदि के ग्रामीण बिजलीघर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
कुछ लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर विद्युत कटौती की जानकारी दी। करीब साढ़े बारह बजे विद्युत आपूर्ति चालू होने पर ही लोग शांत हुए। इस दौरान भाकियू नगर अध्यक्ष इरशाद फरीदी, प्रवीण, शुभम, प्रियांशु, भोला, आशु, मूनफैत, भूरा, गुड्डन, विशेष आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
इस संबंध में एसडीओ अजय यादव का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर दिन में ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग और विद्युत लाइनों में कार्य करने के कारण और रात में विद्युत लाइन में खराबी आ जाने के कारणआपूर्ति बंद करनी पड़ी। क्षेत्र में शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति मिले, इसके पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।