रोहाना कलां। रोहाना टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने की वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो का संज्ञान लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने टोल प्लाजा के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान किया हैं।
बृहस्पतिवार शाम कार सवारों ने कोलकी सहारनपुर में टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़ दिया था और वहां से भाग आए थे। रोहाना टोल प्लाजा पर भी उन्होंने ऐसा ही करने चाहा। जब वे टोल पर सर्विस रोड से कार को निकालने लगे तब दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। बाद में उनमें समझौता हो गया था। इस दौरान मारपीट की किसी ने वीडियो बना लिया था, जिसे वायरल कर दिया गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार सवारों के साथ मारपीट करने के आरोपी टोल कर्मी नीरज, विनय, विजय को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।