मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। मंगलवार को एक और केस मिलने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है। अभी 500 से अधिक मरीजों की जांच रिपोर्ट आना भी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए नमूनों की आई रिपोर्ट में मंगलवार को एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना से संक्रमित मरीज मखियाली क्षेत्र का रहने वाला है, जिसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कोरोना को लेकर सख्ती बरती जा रही है। आज भी एक मरीज कोरोना का पाया गया है। अब जिले में कोरोना के 19 मरीज सक्रिय है। सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। साथ ही उनका नियमित रूप से इलाज किया जा रहा है।

एक हजार से ज्यादा नमूने लिए जा रहे रोजाना
सीएमओ ने बताया कि अभी जिले से 512 नमूने जांच के लिए गए हुए है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने कहा कि जिले में रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। एक हजार से ज्यादा लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं।