मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-58 पर गांव संधावली के पास टूरिस्ट बस ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना शाहपुर के गांव तावली निवासी इदरीश ने मंसूरपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई मांगा (50) पुत्र मेहरदीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोहा भरकर भोपा रोड पर एक फैक्ट्री में डालने जा रहा था। जब वह गांव संधावली के पास पहुंचा तो पीछे से टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इससे उसके भाई की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने चालक पर दर्ज किया मुकदमा
थाना प्रभारी रोजन त्यागी का कहना है कि बस के कुछ यात्रियों को भी मामूली चोट आई थी, जो अपना इलाज कराकर चले गए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टूरिस्ट बस के पीछे से टक्कर मारे जाने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली पलटी। ट्रैक्टर ट्राली पलटने के दौरान चालक को गंभीर चोट आई। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इदरीश की तहरीर पर टूरिस्ट बस के ड्राइवर के खिलाफ एक्सीडेंट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।