आज से बदले 7 बड़े नियम: एटीएम से पैसे, टिकट बुकिंग और अमूल दूध पर असर

हर महीने की पहली तारीख को सरकार कई नियमों में बदलाव करती है. गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस दिन तय होती है. इनके अलावा भी आज यानि 1 मई से कई फाइनेंसियल बदलाव हो रहे हैं जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. अमूल दूध जो देशभर में सबसे ज्यादा पिया जाता है उसके लिए भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आज से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं.

अमूल दूध महंगा

Amul

मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें कल यानी गुरुवार, 01 मई से लागू होंगी.अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

एटीएम लेन-देन में ज्यादा खर्च

Sbi Atm

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नए निर्देशों के अनुसार, 1 मई 2025 से एटीएम से निर्धारित मुफ्त लेन-देन सीमा के बाद प्रत्येक अतिरिक्त लेन-देन पर शुल्क ₹21 से बढ़ाकर ₹23 कर दिया गया है. यह शुल्क वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों प्रकार के लेन-देन पर लागू होगा. मेट्रो शहरों में ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो क्षेत्रों में पांच मुफ्त लेन-देन की सुविधा मिलती है.

रेलवे टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. अब स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट मान्य नहीं होंगे; वेटिंग टिकट पर यात्रा केवल जनरल कोच में ही संभव होगी. इसके अलावा, अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है. 1 मई 2025 को घरेलू और व्यावसायिक सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव की संभावना है, जो उपभोक्ताओं के मासिक बजट को प्रभावित कर सकता है.

एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी दरों में बदलाव

पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की दरों की समीक्षा करती हैं. 1 मई 2025 से इन ईंधनों की कीमतों में बदलाव की संभावना है, जो परिवहन और घरेलू उपयोग पर असर डाल सकता है.

बैंक ब्याज दरों में संभावित परिवर्तन

RBI द्वारा रेपो रेट में हालिया कटौती के बाद, कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. 1 मई 2025 से इन दरों में और बदलाव की संभावना है, जो निवेशकों और बचतकर्ताओं को प्रभावित कर सकता है.

बैंक अवकाशों की सूची

मई 2025 में विभिन्न त्योहारों और सप्ताहांत के कारण बैंकों में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इनमें मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती, रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार शामिल हैं. ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कार्यों की योजना इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here