एसबीआई शेयरों में तेजी, QIP के ज़रिए 25,000 करोड़ जुटाने की अटकलें तेज

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में बुधवार को जोरदार उछाल देखा गया। कारोबार के दौरान इसका भाव बढ़कर ₹825 के स्तर तक पहुंच गया, जो दिन का उच्चतम स्तर रहा। खबर लिखे जाने तक एसबीआई का स्टॉक करीब 1.13% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

इस तेजी की वजह मानी जा रही है QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के माध्यम से करीब ₹25,000 करोड़ जुटाने की संभावित योजना। रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक इस प्रस्ताव को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय ले सकता है।

एलआईसी बन सकता है प्रमुख निवेशक

जानकार सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्तावित QIP में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) करीब ₹7,000 करोड़ का निवेश कर सकता है और एक प्रमुख निवेशक की भूमिका निभा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इश्यू ₹790-₹800 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में आ सकता है, और बाजार मूल्य पर थोड़ी छूट दी जा सकती है।

यह पूंजी जुटाने की पहल बैंक की ऋण वितरण क्षमता बढ़ाने, वित्तीय आधार मजबूत करने, और नियामकीय मानकों को पूरा करने के व्यापक उद्देश्य का हिस्सा है। गौरतलब है कि 2017 के बाद यह पहला मौका है जब एसबीआई इस पैमाने पर शेयर बिक्री कर रहा है।

छह बड़े निवेश बैंक होंगे भागीदार

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई ने इस शेयर बिक्री को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए छह प्रमुख निवेश बैंकों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें सिटीग्रुप, एचएसबीसी इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, मॉर्गन स्टेनली और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

वित्तीय लक्ष्य और पूंजी अनुपात

बैंक का लक्ष्य है कि मार्च 2027 तक CET1 रेशियो 12% और CRAR 15% तक पहुंचाया जाए। मार्च 2025 की स्थिति के अनुसार, बैंक का CET1 रेशियो 10.81% और CRAR 14.25% था। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूंजी जुटाना आवश्यक माना जा रहा है।

शेयर का प्रदर्शन

हालांकि पिछले एक साल में एसबीआई के शेयर में करीब 6% की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 5 वर्षों में इसने 339% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹899 और न्यूनतम ₹680 रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here