गुरुग्राम। शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। चोरी, लूट और फायरिंग की वारदातें अब आम होती दिख रही हैं। ताज़ा मामला गुरुग्राम के शिवाजी नगर इलाके का है, जहां चोरों ने शुक्रवार तड़के करीब सवा तीन बजे एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को चोरी कर लिया। खास बात यह रही कि जब वे वाहन को स्टार्ट नहीं कर पाए, तो उन्होंने उसे थार गाड़ी से रस्सी के सहारे बांधकर खींच लिया।
सुबह उठे तो गाड़ी गायब
गाड़ी मालिक मोहित जटराना, जो महिंद्रा एजेंसी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं, जब सुबह उठे तो उन्हें अपनी काली रंग की स्कॉर्पियो घर के बाहर नहीं मिली। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो देखा कि चोर बड़ी बेखौफी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फुटेज भी सौंपा।
कैमरे में कैद पूरी वारदात
फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलकर गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश करता है। कई प्रयासों के बाद भी सफलता न मिलने पर उसने साथियों को बुलाया। थोड़ी देर बाद गली में एक थार गाड़ी आई, जिससे स्कॉर्पियो को टोचन बेल्ट से बांध दिया गया और फिर उसे घसीटकर ले जाया गया।
गुरुग्राम में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
यह घटना कोई अकेली नहीं है। 18 सितंबर को सेक्टर-45 स्थित एक बिल्डर कंपनी के ऑफिस पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इस वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली थी। वहीं, ताज़ा स्कॉर्पियो चोरी की घटना ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फरीदाबाद में भी पुलिस के सामने हत्या
सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि दक्षिण हरियाणा के अन्य जिलों में भी अपराध बढ़ रहे हैं। गुरुवार रात फरीदाबाद के बसेलवा कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के सामने ही चाकू मारकर पनीर विक्रेता की हत्या कर दी गई। गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।